Bihar Shikshak Bharti का 1.70 लाख पदों के परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, जाने क्या है नई तारीख।

Bihar Shikshak Bharti: बिहार में भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। बिहार लोक सेवा आय ने एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली के लिए नोटिस जारी कर दी है। उम्मीदवार 15 जून से 12 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। शिक्षा विभाग से मंथन करने के बाद आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि शिक्षक बहाली प्रक्रिया के तमाम बिन्दुओं पर बात बन गई है।

Bihar Shikshak Bharti का परीक्षा पैटर्न।

आयोग के चेयरमैन ने बताया कि मुख्य एग्जाम का पेपर वन (नवमीं वर्ग से दसवीं) और पेपर टू (ग्यारहवीं से बारहवीं) में अब 150 की बजाय 120 सवाल ही पूछे जाएंगे। इसमें 80 सवाल विषय से जुड़े हुए होंगे, वहीं 40 सवाल सामान्य अध्ययन से संबंधित जाएंगे। नौवीं से 10वीं तथा 11 वीं 12 वीं का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी पर तय होगा। इसमें किसी तरह की दोहराई नहीं है।

ये भी पढ़ें: अब कोई नहीं देख सकेगा आपका प्राइवेट मैसेज, ऐसे इनेबल करें व्हाट्सएप का ये New फीचर्स।

वहीं वर्ग एक से पांचवीं के लिए एससीईआरटी पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सवालों की संख्या 120 रहेगी। वहीं भाषा के परीक्षा में 100 सवाल होंगे, जो क्वालिफाइंग होगा। वाणिज्य सब्जेक्ट्स वालों को ऑप्शनल विषय चुनने का मौका मिलेगा। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का नियम है। आयु सीमा की गणना की तारीख एक अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।

Bihar Shikshak Bharti में अपीयरिंग होंगे शामिल।

Bihar Shikshak Bharti के लिए निर्धारित अर्हता के मुताबिक वैसे अपेयरिंग कैंडिडेट्स जो सीटेट, एसटीईटी या बीटेक पास हैं पर डीएलएड या बीएड परीक्षा किन्ही वजहों से नहीं हो सकी है, उन्हें भी एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। ऐसे उम्मीदवार 31 अगस्त 2023 तक बीएड एग्जाम में शामिल होते हैं तो अवसर दिया जाएगा। विशेष रूप से सत्र 2021-23 के वैसे उम्मीदवार जो सीटेट उत्तीर्ण हो गए हैं पर बीएड का सेशन लेट है, वैसे यूनिवर्सिटीज को तय समय से पहले एग्जाम करानी होगी।

बता दें कि आवेदन के समय उम्मीदवारों से सभी तरह के दस्तावेज लिए जाएंगे। लिहाजा आयोग आवेदन संबंधित फॉर्मेट को पोर्टल पर अपडेट करेगा जिससे आवेदन करते दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ही तमाम तरह के कागजात अपलोड करने होंगे। इसमें गड़बड़ी करने वाले उम्मीदवारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ग 1 से 5 तक की बहाली में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। ‌

Bihar Shikshak Bharti बीएड अपेयरिंग को मिलेगा मौका।

सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड के मुताबिक b.ed के ऐसे छात्र जो एसटीईटी, सीटेट या बीटेक क्वालीफाई है लेकिन किन्ही कारणों से डीएलएड या b.ed का परीक्षा नहीं दे सके हैं। उन्हें एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Bihar Shikshak Bharti का दो शिफ्ट में होगा एग्जाम।

ये भी पढ़ें: मात्र 1000 रुपये से भी कम के शुरुआती खर्च के साथ करें 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, बुकिंग शुरू।

अगर उम्मीदवार की संख्या छह लाख से ज्यादा होती है तो दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। वैसे उम्मीदवार जो नियोजित शिक्षक हैं, वह एग्जाम देना चाहते हैं तो उन्हें भिक्षक की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया है कि शिक्षक बहाली प्रक्रिया को एकेडमिक साल में ही पूरा कर लिया जाएगा। अगस्त महीने के 24 और 25 तारीख और साथ ही अगस्त महीने के 26 और 27 तारीख को होगी परिक्षा। ट्रैक रिकार्ड आयोग का पहले काफी शानदार रहा है, कुछ लोग भ्रामक खबर फैलाने में लगे हुए हैं उन्हें इन बातों पर ध्यान नहीं रखने की अपील दी गई है।

Bihar Shikshak Bharti में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण।

आयोग के सचिव रविभूषण ने जानकारी दी कि वर्ग एक से पांच की बहाली में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। वहीं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में सरकार द्वारा पूर्व नियम के मुताबिक महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार के द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन होगा। Bihar Shikshak Bharti अधिसूचना के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Join Us

1 thought on “Bihar Shikshak Bharti का 1.70 लाख पदों के परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, जाने क्या है नई तारीख।”

Leave a Comment