सावधान, पटना स्टेशन और गांधी मैदान में टेंपू चालक गिरोह सक्रिय, ऐसे बना रहे लोंगो को अपना निशाना

आपके लिए जरूरी सूचना, दरसल बिहार के पटना के गांधी मैदान, पटना जंक्शन इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो टेंपो चलाने की आड़ में क्राइम कर रहा है। आपको बता दें कि यह गैंग सुबह में सक्रिय है और गांधी मैदान में बस स्टैंड पहुंचने वाले एवं पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है। दरसल हाल ही में इस गैंग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से पटना जक्सन पहुंचे राकेश कुमार को अपने टेंपो में बैठाया और उन्हें नशीला पदार्थ सुंधा कर मदहोश कर दिया और उसके बाद 32000 रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि अब इस गैंग ने एक बार फिर से अररिया के निवासी मनोज कुमार गुप्ता को अपना निशाना बनाया है।

अररिया के निवासी मनोज कुमार अपने काम से हवा-हवाई बस से गांधी मैदान पहुंचे थे और वहां से टेंपो लेकर पटना जक्सन पहुंचे हालांकि उनके टेंपो में बैठने से पूर्व दो आदमी बैठे थे। टेंपो चालक ने उन्हें पटना जंक्शन के समीप पहुंचा दिया और यह कहा कि टेंपो के चक्का में हवा कम है। इसके बाद उन्हें वहीं उतार दिया और कहा कि आगे आइए और वहां आ कर अपना भाड़ा दे दीजिए। इसके बाद सभी लोग निकल गए। किन्तु जब मनोज गुप्ता भाड़ा देने के लिए आगे आए तो उन्हें कोई नहीं मिला इसके बाद वे जमाल रोड स्थित राजलक्ष्मी होटल में कमरा लेने के लिए और वहां जब पेमेंट करने के लिए उन्होंने अपना पॉकेट देखा तो वह कटा हुआ था और उसमें रखे हुए 42 हजार रुपए गायब थे।

इसके बाद उन्होंने गांधी मैदान थाने में अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बताते चले कि इसी तरह कुछ दिन पहले झारखंड के गोदरेज मेहरमा थाने के खुतहरी क्षेत्र के निवासी मुकेश राम का भी टेंपो में ही पॉकेट काट कर एक लाख रुपया निकाल लिया गया था। वे इलाज की लिए रकम लेकर आए थे और राजापुर स्थित एक हॉस्पिटल में टेंपो से जा रहे थे। इसी बीच उनका पॉकेट काटकर रकम निकाल ली गई और उन्हें बीच रास्ते में ही उतारकर बदमाश भाग गए थे।

Join Us