बनारस आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, टेंट सिटी में बसे फाइव स्टार जैसे रूम, देखें फ़ोटो में….

यूपी के वाराणसी आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।
वाराणसी में गंगा घाट के सारे एक टेंट सिटी का निर्माण हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने टेंट सिटी की कल्पना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद की थी, जो अब साकार हो रहा है। लोगों में आज दो चीजों को लेकर खूब उत्साह है। एक काशी में बसी टेंट सिटी और दूसरा गंगा विलास क्रूज। बता दें कि टेंट सिटी में टोटल 150 कमरे हैं, जो पांच सितारा होटल से कम नहीं है।

बता दें कि वाराणसी में तंबुओं का यह सिटी गंगा पार बन रहा है। इसमें अगले वर्ष 2023 में मकर संक्रांति के बाद से पर्यटक आकर रूक सकेंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों बुकिंग हो सकेगी। इस टेंट सिटी में मिलने वाली तमाम सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगी। सुविधाओं के बेस्ड पर इसमें सुपर डीलक्‍स टेंट, गंगा दर्शन विला, डीलक्‍स टेंट, प्रीमियम टेंट जैसी श्रेणी रखी गई हैं। परियोजना के तहत गंगा की बालू पर 100 एकड़ में 600 टेंट का निर्माण किया जाना हैं। मगर, पूर्व में साल में 270 टेंट का निर्माण हुआ हैं।

गंगा के तट पर अपने बेहतरीन ठहरने की बुकिंग करते समय टूरिस्ट को वाराणसी टेंट सिटी में चार तर के टेंटों में से चुनने का विकल्प मिलता है। आप ऑफिशियल पोर्टल www.tentcityvaranasi.com से गंगा नदी के तट पर विलासिता हेतु टेंट और विला को बुक कर सकते हैं। वाराणसी टेंट सिटी में सबसे अधिक महंगा टेंट गंगा दर्शन विला है, फिर क्रमशः काशी सूट प्रीमियम टेंट तथा डीलक्स टेंट हैं। टूरिस्ट वाराणसी टेंट सिटी में रुकने के लिए दो तरह के पैकेज चुन सकते हैं। पहला पैकेज 1 रात्रि और 2 दिन का है, वहीं दूसरा पैकेज 2 रात्रि और 3 दिन रहने का है। पैकेज तथा आपके द्वारा चयनित टेंट के तरह के आधार पर बुकिंग की लागत एक व्यक्ति पर 7500 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच है।

बताते चलें कि टेंट को तीन क्लस्टर के तौर पर स्थापित किया गया है, हरेक क्लस्टर में 200 टेंट हैं। इसमें विला, डीलक्स रूम और सुपर डीलक्स का इंतजाम है। ठहरने की सुविधाओं में स्वाइस कॉटेज, गेमिंग जोन, रिसेप्शन एरिया, डायनिंग एरिया, रेस्टोरेंट, स्पा एवं योग केंद्र, कैमल राडिंग, लाइब्रेरी और हॉर्स जैसी कई गतिविधियां और सुविधाएं देखने को मिलेंगी। टेंट सिटी बसाने वाली एक कंपनी के अनुसार, टेंट सिटी का वातावरण ऐसा रखा गया है, जिसे आपकी पांचों इंद्रियां अनुभव कर सकेंगी।

Join Us