किसी महल से कम नहीं भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का घर, देखिए ये शानदार तस्वीरें।

भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है। फैन खेल और खिलाड़ियों को दिलो जान से चाहते हैं और टीम इंडिया के ऐसे ही एक सितारे हैं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों से एक है और हाल के कुछ सालों में टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। जडेजा गुजरात के जामनगर से आते हैं और वह अपने गृहनगर के सबसे लोकप्रिय व्यक्तियों में से एक हैं। जामनगर में जडेजा का घर किसी शाही महल जैसा है।

बता दें कि जडेजा के पिता वॉचमैन थे, जिस वजह से जडेजा का बचपन मुश्किलों में गुजरा है। लेकिन अब जड़ेजा 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। जडेजा को आईपीएल की फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने लीग अगले सीजन के लिए 16 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है।

जडेजा जामनगर में अपने चार फ्लोर वाले शानदार बंगले के चलते सुर्खियों में रहते हैं। जडेजा का यह बंगला लुक्स में शाही महल जैसा है, जिसमें पुराने बेशकीमती फर्नीचर, झूमर और विशाल दरवाजे हैं। बंग्ले के अंदरूनी हिस्से की शानदार सजावट देखते ही बनती है। घर में कीमती शोपीस की सजावट हैं। घर के लिविंग रूम में आलिशान सोफा लगा है। जडेजा ज्यादातर अपने घर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते रहते हैं। जडेजा के शानदार बंगले में एक काफी बड़ा डाइनिंग एरिया है, जो शाही अनुभव देता है।

टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर के पास एक फार्म हाउस है। यह फार्म हाउस ‘मिस्टर जड्डू का फार्म हाउस’ के नाम से जाना जाता है। वे यहां घुड़सवारी करते नजर आते हैं। जडेजा का कार कलेक्शन बहुत छोटा है। उनके पास वर्ल्ड की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारों में से एक हैं। उनके कार ब्रांड्स में एक ब्लैक कलर की ऑडी क्यू7, हुंडई एक्सेंट, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और हायाबुसा बाइक शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जडेजा की टोटल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपए है। उनकी आमदनी और कुल संपत्ति का मुख्य जरिया क्रिकेट है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलावा आईपीएल खेलकर बड़ी रकम में पैसा कमाते हैं। वह कई ब्रांड्स के इंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं।

Join Us