खगड़िया रेलवे स्टेशन पर जल्द शुरू होगा स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट, यात्रियों को होगी सुविधा।

खगड़िया जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की तर्ज पर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक सीढ़ी से लेकर लिफ्ट की सुविधा रेलवे पैसेंजर्स को मिलने जा रही है। लगभग 40 लाख रुपए खर्च कर प्लेटफार्म नंबर एक पर अत्याधुनिक सुविधा वाला ऑटोमेटिक सीढ़ी स्थापित किया जाएगा।

नए पुल पर बनने वाले इस निर्माण कार्य को रेलवे ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अगर सब कुछ सही रहा तो नए साल में स्वचालित सीढ़ी लगाने का काम प्रारंभ हो जाएगा। नए फुटओवर ब्रिज के नजदीक लगने वाले ऑटोमेटिक सीढ़ी की मंजूरी मिलते ही स्थानीय रेल प्रशासन दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करने में लग गई है।

आइओडब्लू चंदन कुमार ने कहा कि पहले भेजे गये प्रस्ताव में स्वचालित सीढ़ी शामिल था। खगड़िया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्वचालित सीढ़ी की मंजूरी मिल गयी है। इसके साथ ही मार्च माह तक प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर लिफ्ट की सुविधा पैसेंजर्स को मिलनी शुरू हो जायेगी। इसके साथ आधुनिक सुविधाओं वाला प्रतीक्षालय स्टेशन पर बनने जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेलयात्रियों के सफर को आसान और यादगार बनाने के लिए रेलवे निरंतर सुविधाओं को बढ़ाने में जुटा हुआ है।

सोनपुर रेलवे डिविजन के मुख्य पीआरओ वीरेंद्र कुमार बताते हैं कि खगड़िया स्टेशन पर एक ऑटोमेटिक सीढ़ी लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। करोड़ों रुपए यात्री सुविधा विस्तार के लिए आवंटित किए गए हैं। योजनाओं को पूर्ण करने के लिए तेजी से काम जारी है।

Join Us