Aadhaar Update: घर बैठे आधार कार्ड को ऐसे करें अपडेट, UIDAI ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है ख़ास

Aadhaar Update: UIDAI ने ट्विटर पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आधार कार्ड को अपडेट करने की बात कही गई है। UIDAI ने ट्वीट कर कहा कि मौजूद विवरणों की शुद्धता को बनाये रखने के लिए इसे अपडेट करें। वर्तमान दौर में आधार कार्ड सबसे अहम कागजातों में से एक है। हर आवश्यक काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। बढ़ रही उपयोगिता के मद्देनजर इसे अपडेट कराना भी काफी जरूरी हो गया है।

UIDAI ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि अपना आधार कार्ड 14 जून तक मुफ्त में अपडेट (Aadhaar Update) करा लें। यूआइडीएआइ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा कि आधार में उपलब्ध विवरणों की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए 14 जून 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट http://myaadhaar.uidai.gov.in पर मुफ्त में अपडेट की सुविधा उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: पैन को आधार से जल्द करवाएं लिंक, नहीं तो इन कामों में होगी दिक्कत, विस्तार से जानिए।

Aadhaar Update का नियम जानें

सरकार के नियमों के मुताबिक अब देश के हर नागरिक को अपने आधार कार्ड को समय-समय पर (Aadhaar Update) अपडेट करना काफी जरूरी हो गया है। गवर्नमेंट ने कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 वर्ष से अधिक पुराना हो गया है या फिर आपने 10 वर्ष में एक दफा भी आधार अपडेट नहीं करवाया है तो आपका आधार अपडेट कराना अनिवार्य है।

Aadhaar Update का प्रोसेस।

  • आप घर बैठे ही यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और इसके बाद अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है।
  • फिर ओटीपी भेजें वाले विकल्प को क्लिक करना है।
  • फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को भरें।
  • जिसमें बदलाव चाहते हैं, उसे चुनने के बाद आवश्यक कागजात जोड़ने के बाद सबमिट पर दबाएं।
  • इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। इस नंबर पर फोन करने से तमाम जानकारी आपको मिल जायेगी।

ये भी पढ़ें: आधार खो जाए आधार कार्ड तो घर बैठे ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें।

Aadhaar Update की क्यों पड़ती है आवश्यकता।

  • अगर आप अपने व्यक्तिगत या किसी काम के वजह से नई ड्रेस पर चले गए हैं तो आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना जरूरी हो जाता है।
  • अगर शादी के वजह से अपने नाम में चेंज कर लिए हैं वह तो इस वजह से भी।
  • अगर अप्लीकेशन के दौरान किसी विवरण को दर्ज करने में गलती हो जाती है तो अपडेट कराना पड़ता है।
Join Us

Leave a Comment