Connect with us

BIHAR

Patna : मात्र 25 रुपये में पहुंचें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से एयरपोर्ट-एम्स, देखें राजधानी के सरकारी बस का नया किराया लिस्ट

Published

on

राजधानी पटना वासियों के लिए खुशखबरी है। अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से पटना के भिन्न भिन्न जगहों हेतु जैसे पटना एयरपोर्ट और पटना एम्स जानें का किराया अब आपके बजट में होने वाला है। आपको बता दें कि अब इन जगहों पर बस से यात्रा करना काफी सस्ता हो चुका है जैसे कि आपको पता हो अब को सिर्फ ₹25 देने होंगे।

साथ ही आपको बता दे की गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए भी अब से सीधे नगर बस की सेवा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में शनिवार को चारों जगहों का बसों का ट्रायल पूर्ण कर लिया गया है। इस क्षेत्र में प्रथम चरण में 15 नगर सेवा की बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर शुरू की जानी है।

साथ ही आपको बता दे कि पथ परिवहन निगम के तरफ से इन बसों के ट्रायल को सफल बताया जा रहा है। इसी के साथ ही निगम की तरफ से बस के किराए को लेकर भी पूरी जानकारी शेयर की गई है।

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अलग-अलग रूटों पर बस का किराया

पटना एयरपोर्ट तक- नॉन एसी बस का किराया ₹25, एसी बस का किराया ₹60

दानापुर बस स्टैंड तक- नॉन एसी किराया ₹25, एसी किराया ₹35

दानापुर रेलवे स्टेशन तक- नॉन एसी किराया ₹25, एसी किराया ₹35

पटना एम्स तक- नॉन एसी किराया ₹25, एसी किराया ₹45

हाजीपुर तक- नॉन एसी किराया ₹45, एसी किराया ₹61

पटना साहिब तक- किराया ₹25, एसी किराया ₹35

बिहार शरीफ तक- नॉन एसी किराया ₹116, एसी किराया ₹158

बिहटा तक- नॉन एसी किराया ₹24, एसी किराया ₹62