Connect with us

BIHAR

इंग्लैंड को कुल 7 विकेट से हराकर भारत के टीम ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में पहली बार जीती ICC की ट्रॉफी

Published

on

शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी 2023 को एक इतिहास रचते हुए जीत हासिल की। भारत ने इंग्लैंड को कुल 7 विकेट से हरा महिला अंडर-19 T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने महिला क्रिकेट में पहली बार ICC की ट्रॉफी को जीत पायी है।

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का निर्णय किया। साथ ही भारतीय बॉलर्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बोलर्स ने इंग्लैंड की टीम को कुल 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर चित कर दिया।

तो वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बना मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से सौम्या तिवारी (नाबाद) और गोंगदी तृषा ने कुल 24-24 रन बनाए।