Connect with us

BIHAR

बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, युवाओं को इन विभाग में मिलेगा सरकारी नौकरी का मौका।

Published

on

बिहार मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के कई विभागों के कामों के संचालन को लेकर 281 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है। मंत्रिपरिषद ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन सेवा संवर्ग नियमावली 2022 के अन्तर्गत राज्य आपदा प्रबंधन सेवा हेतु टोटल 57 पदों की मंजूरी दी है। इसमें सहायक आपदा प्रबंधन अफसर के 43 पद, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के तीन पद और उप आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के 11 पद शामिल हैं।

बता दें कि मद्य निषेध एवं उत्पाद क्षेत्र के तौर पर पटना में दानापुर, बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज अनुमंडल को मद्यनिषेध एवं उत्पाद क्षेत्र के रूप में गठन हुआ है। हर नवसृजित मद्यनिषेध एवं उत्पाद क्षेत्र के अनुमंडल दफ्तर में क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय स्थापना की मंजूरी के साथ नवसृजित एरिया के लिए 136 पदों पर राजपत्रित और अराजपत्रित अफसरों के पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी।

कैबिनेट के द्वारा तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय दरभंगा के ओपरेटिंग और मॉनिटरिंग के लिए 12 पद सृजित करने की मंजूरी दी गयी। प्रदेश में नवस्थापित राजकीय पोलिटेकनिक भागलपुर हेतु टोटल 76 पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी। इसमें तकनीकी संवर्ग के 31, शैक्षणिक संवर्ग के 29 तथा गैर शैक्षणिक संवर्ग के 16 पद शामिल हैं।

वहीं, विकास हेतु 416 करोड़ 55 लाख की प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस पैसे के खर्च से औद्योगिक क्षेत्र हथुआ फेज-2,, औद्योगिक एरिया हाजीपुर फेज-2, कुमारबाग फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर फेज-2, औद्योगिक ग्रोथ सेंटर, औद्योगिक क्षेत्र बरारी फेज-2, बेगूसराय फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र गोरौल फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र पाटलिपुत्रा फेज-2 तथा औद्योगिक क्षेत्र लोहट फेज-2 पर खर्च होगा।