Connect with us

BIHAR

राजधानी पटना को एक और एलिवेटेड सड़क का तोहफा, जाने कहां से कहां तक इसका होगा निर्माण

Published

on

पटना में अनिशाबाद से दीदारगंज चेक पोस्ट के बीच न्यू बाईपास पर से के ही नया एलिवेटेड सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर मुलाकात की। गडकरी ने तत्काल अफसरों को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया। गडकरी ने बख्तियारपुर में पीपा पुल बनाने को लेकर सांसद की अपील पर अधिकारियों को आदेश दिए।

राष्ट्रीय राजमार्ग-30 न्यू बाइपास रोड में अनिसाबाद से प्रारंभ होकर आगे दीदारगंज होते हुए राजगीर, बख्तियारपुर, नालंदा को जाती है। यह एक काफी बड़ा लिंक मार्ग है। इसके साइड में बढ़ती आबादी तथा भारी ट्रैफिक के चलते हमेशा जाम लगा रहता है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से अपील किया कि इस पर एक लंबा एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाये, जिससे शहर को ट्रैफिक के लोड और जाम से मुक्ति मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने रविशंकर प्रसाद को भरोसा दिया कि यह कार्य शीघ ही किया जायेगा। उन्होंने शीघ्र इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

बख्तियारपुर अंचल के हरदासपुर, कालादियारा, रूपस महाजी और चिरैया इसके आसपास पंचायतों में तकरीबन दो लाख की आबादी रहती है। बाढ़ के वक्त गंगा का स्तर बढ़ने के वजह से इनका बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन और बाजार आदि से संपर्क पूर्ऊ रुप से टूट जाता है और पीपा पुल बरसात के वक्त बंद हो जाता है। तब नाव ही इकलौता आवाजाही का साधन बचता है। इस पर पॉन्टून पुल बनने से बख्तियारपुर प्रखंड के साथ ही राघोपुर प्रखंड की तकरीबन 18 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।