Connect with us

BIHAR

पूर्वी भारत मे पटना AIIMS बनेगा सबसे बड़ा केंद्र, अगले साल से अस्पताल में सुविधाओं का होगा विस्तार।

Published

on

भाजपा के बिहार अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि अगले एक साल मे पटना एम्स पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केंद्र बनकर नया आयाम स्थापित करेगा। शुक्रवार को हुए पटना एम्स की छठी एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में शामिल हुए डॉ. जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ये तमाम बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि 2014 में पुडुचेरी तथा एम्स दिल्ली छोड़ मैंने पटना एम्स लिया था। कोशिश थी कि स्वास्थ्य के सेक्टर में एक बड़ा केंद्र एम्स का निर्माण करूंगा। पर दुर्भाग्य से एम्स पटना में जो काम मुझे तीन सालों में पूर्ण करने चाहिए थे उन्हें पूर्ण करने में सात साल लग गये।

पांच माह पहले नये एम्स निदेशक आने के बाद मात्र इतने दिनों में हम 86 नये डॉक्टर की नियुक्ति करने में सफल हुए। पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें हम लोगों ने दोगुना किया क्योंकि भूमि पर काम करने वाले अधिकतर यही होते हैं। कोविड में एम्स ने बेहतर काम किया था। राज्य सरकार के सभी अधिकारी अपने अस्पताल छोड़ कर यहीं बहाल होते थे। उन्होंने कहा है कि आज हम 24 ऑपरेशन थिएटर शुरू करने में कामयाब हुए हैं और ट्रांसप्लांट छोड़ कर तमाम तरह के ऑपरेशन कर रहे हैं।