Connect with us

TECH

इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सिंगल चार्ज में चलेगी 240 किमी, कीमत सिर्फ 70 हजार, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट।

Published

on

मुंबई की आईवूमी एनर्जी ने S1 80, S1 100 व S1 240 के लॉन्च करने के साथ S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स लांच किए हैं। Ivoomi S1 लाइन-अप को अलग-अलग जरूरतों को पूर्ण करने हेतु अपग्रेड किया गया है और इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 69,999 रुपये से शुरू होकर 1.21 लाख रुपये तक खत्म होती है।

इसकी खासियत है कि कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 240 किलोमीटर की रेंज देता है। वर्तमान एस1 ई-स्कूटर अब बिक्री के लिए मौजूद है और इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 85,000 रुपये है।

बता दें कि iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर का हाई-स्पेक वर्जन है और IDC के अनुसार S1 240 वैरिएंट 240 किमी की रेंज देता है। वेरिएंट को 4.2 kWh ट्विन बैटरी पैक दिया गया है और एक्सट्रा टॉर्क के साथ ही 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) से सुसज्जित है। स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड का वक्त लगता है। वहीं इसे 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 3 घंटे का वक्त लगता है।

इसके विपरित, एंट्री-लेवल का S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो एक दफा चार्ज होने पर 80 किमी (IDC) की रेंज प्रदान करता है। S1 80 में हब-माउंटेड 2.5 kW मोटर दिया गया है, जिसकी अधिकतम रफ़्तार 55 किमी प्रति घंटा होने की बात कहीं गई है।

सभी वैरिएंट तीन राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, ईको और राइडर के साथ आते हैं। इसमें तीन कलर विकल्प – डस्की ब्लैक, पीकॉक ब्लू और नाइट मैरून मिलते हैं। वेरिएंट में जीपीएस ट्रैकर तथा मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही नया ‘फाइंड माय राइड’ फीचर्स है। इसके साथ एक मॉनिटरिंग सिस्टम है।