Connect with us

BIHAR

बिहार में रविशंकर खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, अपनी गेंदबाजी के दम पर बना चुके हैं अपनी पहचान।

Published

on

बीसीसीआई के द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट टीम में मुजफ्फरपुर शहर के एक और खिलाड़ी का सिलेक्शन हुआ है। युवा तेज गेंदबाज रविशंकर को बिहार टीम में जगह दी गई है। शहर के विकास रंजन बतौर विकेटकीपर बिहार टीम में पहले से ही मौजूद हैं। मौजूदा समय को देखकर इसकी उम्मीद बेहद कम है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल पाएगा। रवि शंकर के चयन की जानकारी मिलने के बाद खुशी का माहौल है।

भारतीय क्लब के संचालक संजय कुमार वर्मा ने रविशंकर के चयन की जानकारी में बताते हुए कहा कि रविशंकर अपनी केस गेंदबाजी के दम पर कई टूर्नामेंट में अपनी पहचान छोड़ चुके हैं। बिहार टीम को एलिट ग्रुप सी में रखा गया और टीम 5 मुकाबलों में से चार मैच हार चुकी है। टीम के घटिया प्रदर्शन का कारण टीम की बल्लेबाजी और घटिया गेंदबाजी रही है।

शहर के क्रिकेटर विश्व विकास रंजन को इकलौता मैच में मौका मिला था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 1 रन बनाए वहीं टीम के दूसरे विकेटकीपर रिपिन सौरभ ने आगे के मैचों में शतक लगाया है। ऐसे में विकास को शायद ही खेलने का मौका मिल सके।