Connect with us

BIHAR

बक्सर के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियां देगी नौकरी, मिलेगा इतना मानदेय।

Published

on

बक्सर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 18 नवंबर को जिले के संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिले के 18 से 28 साल के युवा जो मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएट पास है वह अलग-अलग पदों के लिए बहाली के योग्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक तमाम शैक्षणिक कागजातों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।

मिली जनकारी के मुताबिक बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा में 18 नवम्बर को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो आईटीआई, बक्सर के कैंपस में स्थित है, में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन होगा। रोजगार मेला में SKILLZ DESK PVT. LTD जिले के 18 से 28 साल के न्यूनतम मैट्रिक/बारहवीं/ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए अलग अलग पदों पर बहाली की जाएगी। बहाली के बाद विभिन्न कम्पनियों जैसे सुजुकी मोटर्स, बडवे इंजीनियरिंग, टाटा मोटर्स के द्वारा दो साल का वर्क इंटीग्रेटेड ITI कराया जायेगा।

इस दौरान युवाओं को हर महीने 11 हजारों रुपए स्टाइपेंड और रहने खाने की व्यवस्था दी जाएगी। बिहार के बाहर यानी तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों में इनका कार्य स्थल होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने तमाम आवेदकों से अपील किया है कि सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक तमाम शैक्षणिक कागजातों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में विजिट कर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।