Connect with us

BIHAR

बिहार को सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात, रक्सौल से हल्दिया के बीच बनेगी यह सड़क।

Published

on

रक्सौल से हल्दिया सिक्स लेन ग्रीन फील्ड : Raxaul to Haldia Six Lane Green Field

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत सरकार 10 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने जा रही है। इसमें रक्सौल से हल्दिया के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे ( Raxaul to Haldia Six Lane Green Field ) का निर्माण शामिल है। या लगभग 693 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर कुल 40 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बिहार को शीघ्र ही नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने वाला है। राज्य के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे ( Raxaul to Haldia Six Lane Green Field ) का निर्माण होगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मामले के मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बक्सर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से नेपाल सीमा स्थित पश्चिमी चंपारण जिले के लोगों को फायदा होगा।

रक्सौल से हल्दिया सिक्स लेन ग्रीन फील्ड : Raxaul to Haldia Six Lane Green Field

इसके साथ ही वाराणसी से कोलकाता, गोरखपुर से सिलीगुड़ी, पटना-आरा-सासाराम, बकरपुर से डुमरिया, पटना से बेतिया, पटना-आरा-बक्सर, पटना रिंग रोड, आमस से दरभंगा और मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना पाइपलाइन में हैं। गडकरी ने कहा कि उनसे कोई प्रश्न पूछ सकता मैं जो बोलूंगा, वह करके दिखाऊंगा। 2024 से पूर्व बिहार में सभी सड़क बन जाएंगे और अमेरिका के जैसे बिहार का हाईवे नेटवर्क हो जाएगा। : रक्सौल से हल्दिया सिक्स लेन ग्रीन फील्ड : Raxaul to Haldia Six Lane Green Field