Connect with us

BIHAR

पटना से दिल्ली का सफर केवल 7 घंटे में, मार्च तक बिहार के इन स्टेशनों से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस।

Published

on

बिहार के लोगों को नए साल में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। मार्च तक वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से होकर गुजरने लगेगी। यह ट्रेन दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना जंक्शन पर रुकेगी। पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के अनुसार, इसके लिए पटरियों को मजबूत करने का काम जारी है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना जंक्शन होते झाझा तक लगभग 400 किमी तक पटरी मजबूत हुआ है। छोटी-छोटी खामियों को दूर किया जा रहा है।

इस ट्रेन से यात्री केवल 6-7 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन में एक ओर जहां पैसेंजर्स काे कई तरह की खास सुविधाएं मिलेगी, वहीं वक्त भी बचेगा। अभी इस मार्ग पर तेजस, संपूर्ण क्रांति और राजधानी जैसी अच्छी ट्रेनों का संचालन हो रहा है। फिलहाल एक्सप्रेस ट्रेनें 12 से 13 घंटे में दिल्ली पहुंचती हैं।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। फिलहाल राजधानी एक्सप्रेस प्रति घंटा 130 किमी की गति से चल रही है। इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनों की रफ्तार 80 से 110 किमी प्रति घंटा हैं। राजधानी के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस की गति 30-50 किमी प्रति घंटा अधिक हाेगी।