Connect with us

TECH

यामहा लांच करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके शानदार फीचर्स, OLA, TVS को मिलेगा टक्कर।

Published

on

अगले साल यानी 2023 में इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश होने वाली है। लांच होने वाले स्कूटर में सुजुकी और होंडा सहित अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट होंगे। इसी में यामाहा अगले वर्ष इंडिया में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है, इसका नाम Yamaha E01 हो सकता है। यामाहा अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैक्सी स्टाइल में लांच करेगी, जो अपने फीचर्स और लुक के साथ अच्छी बैटरी रेंज की दम पर अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके वर्तमान पेट्रोल स्कूटर के फीचर्स और लुक में मिलते जुलते होंगे। इसमें ऑल एलईडी सेटअप वाले टेललैंप और हेडलैंप, अंडर सीट स्टोरेज, कंफर्टेबल सीट सहित कई और फीचर्स देखने को मिलेंगी। यामाहा ई01 में चौड़ी टायर, डिस्क ब्रेक, एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले डिस्प्ले और कई विशेष खूबियां देखने को मिलेंगे।

बता दें कि यामाहा मोटर कंपनी के सीईओ योशिहिरो हिदाका ने पिछले वर्ष कहा था कि आने वाले वक्त में कंपनी नया इलेक्ट्रिक दोपहिया ला रही है, जिसे एशियाई देशों में लांच किया जाएगा। इसके साथ मीड साइज इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच होगी। कंपनी साल 2050 तक अपनी 90 फ़ीसदी लाइनअप को इलेक्ट्रिक में बदलने के प्लान पर काम कर रही है। हाल के सालों में जिस तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड और बिक्री में बढ़ोतरी हुई है उससे लग रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर यामहा ध्यान कर लोगों के सामने शानदार विकल्प प्रजेंट करने की कोशिश में है।