Connect with us

BIHAR

छठ पर्व पर रेलवे ने किया खास इंतजाम, इन मार्गों पर चलेंगी 250 स्पेशल ट्रेनें

Published

on

छठ पर्व से पहले यात्रियों की आवाजाही में भारी बढ़ौतरी हो जाती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि भारत सरकार ने आगामी छठ पर्व के लिए 250 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। तकरीबन 1.4 लाख बर्थ एवलेबल कराए गए हैं। इसके साथ ही रेल मंत्री ने सभी लोगों के समृद्ध छठ पूजा की कामना करता हूं।

इस माह के शुरू में ही रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक तौर पर कहा था कि भागलपुर, दरभंगा, सहरसा, आजमगढ़, पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, फिरोजपुर और अमृतसर जैसे रेलवे रुटों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को भारत सरकार से छठ पर्व के अवसर पर स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराने की डिमांड की थी।

बता दें कि छठ पर्व में बिहार तथा यूपी जाने वाली ट्रेनों में टिकट दो माह पहले ही टिकट हाउसफुल हो जाता है। यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा रहती है कि प्लेटफॉर्म तक पैर रखने तक के लिए जगह नहीं होती। छठ पर्व बिहार तथा यूपी के लिए केवल एक पर्व नहीं, ये एक संस्कार और ज़िंदगी है। छठ पर्व के दौरान तमाम लोग आपस में मिलते हैं, और इस पर्व का आनंद लेते हैं।