Connect with us

NATIONAL

IRCTC ने यात्रियों को दिया बड़ी सौगात, अब यात्री ईएमआई पर बुक कर सकेंगे टिकट।

Published

on

आईआरसीटीसी के द्वारा 10 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली स्वदेश दर्शन सफर से अब यात्री ज्योतिर्लिंग और शिरडी के दर्शन करने के लिए ईमआर पर बुकिंग कर पाएंगे। इच्छुक पैसेंजर्स एकमुश्त किराया देने की बजाय इंस्टालमेंट के जरिए किराया डिपॉजिट कर सकते हैं। स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन से यह तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा थाईलैंड और राजस्थान की हवाई सफर के लिए ईएमआई का प्रावधान किया गया है। विभिन्न पैकेजों के लिए विभिन्न ईएमआई तय की गई है।

रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पटना में आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने इस बाबत जानकारी दी। मौके पर पर्यटन प्रभारी संजीव कुमार मौजूद थे। संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि स्वदेश दर्शन यात्रा दरभंगा से 10 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर को रिटर्न होगी। इसमें स्लीपर बोगियों के लिए 18,450 रुपये और थर्ड एसी के लिए 29,620 रुपये प्रति यात्री किराया निर्धारित है। इसमें सोमनाथ, उज्जैन, नासिक, द्वारिका और शिरडी में ज्योतिर्लिंग का दर्शन होगा।

पटना से राजस्थान के लिए हवाई सफर 30 नवंबर को शुरू होकर रिटर्न सात दिसंबर को होगी। इसमें जयपुर, जैसलमेर, पुष्कर, जोधपुर, उदयपुर के स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 47,310 रुपये, डबल शेयरिंग करने पर प्रति व्यक्ति 35,830 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग पर 31,100 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया निर्धारित है।

आइआरसीटीसी का थाइलैंड (बैंकाक और पटाया) के लिए टूर पैकेज पटना से 1 नवंबर को शुरू होगा। यह 16 नवंबर को रिटर्न पटना पहुंच कर समाप्त होगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 48,310 रुपये खर्च करना पड़ेगा। आइआरसीटीसी के बिस्कोमान टावर दफ्तर में या फिर वेबसाइट पर विस्तार रुप से जानकारी मिल सकती है।