Connect with us

BIHAR

बिहार में इस जगह राज्य के सबसे लंबे सुरंग का होगा निर्माण, 5 किलोमीटर का सफर होगा रोमांचक।

Published

on

बिहार को सुरंग वाली रोड का तोहफा मिला है। यह सुरंग फोर लेन बनाई जाएगी। बिहार में पहली सुरंग वाली हाईवे बनने जा रही है, जो कुल पांच किलोमीटर लंबी होगी। बता दें कि यह सुरंग वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के बिहार का भाग है। इस सड़क का निर्माण राज्य के कैमूर जिले में किया जाना है। फिलहाल इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने का इंतेजार है।

बताते चलें कि यह टनल 4.75 किलोमीटर तक निर्माण के लिए प्रस्तावित है, मगर इस के निर्माण हेतु 6 किमी जमीन अधिग्रहण किया गया है। सुरंग निर्माण 16,142 करोड़ के अनुमानित लागत से निर्माण हो रहे कोलकाता एक्सप्रेस-वे से कैमूर में बनाए जाने वाले टनल पर 1,037 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं यूपी में वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस-वे का केवल 22 किमी हिस्सा है।

इसके अतिरिक्त बिहार में यह कैमूर में 52 किमी, औरंगाबाद में 38 किमी, गया जिले में 32.9 और रोहतास में 36.5 किमी किमी है। इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार में 1,757 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी। इसमें वन क्षेत्र का भाग 78 किमी है। इस प्रोजेक्ट के तहत गत केवल बिहार में जमीन अधिग्रहण हेतु 1925 करोड़ खर्च किए जाने हैं।