Connect with us

BIHAR

बिहार पुलिस में शीघ्र होगी 2213 दारोगा तथा सार्जेंट की बहाली, प्रक्रिया शुरू।

Published

on

जल्द ही बिहार पुलिस को नए दरोगा तथा सार्जेंट मिलेंगे। पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा चयनित और अनुशंसित उम्मीदवारों को योगदान की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश के 12 पुलिस रेंज में बतौर बहाली प्राधिकार डीआईजी को नॉमिनेट किया गया है। बहाली पत्र देने से पूर्व ही सभी कार्रवाई इनकी देखरेख में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद नियुक्ति पत्र सौंपने को लेकर तिथि निर्धारित की जाएगी।

दारोगा और समकक्ष पदों पर बहाली के लिए नियुक्ति प्राधिकार डीआईजी होते हैं। पुलिस मुख्यालय के द्वारा नवचयनित 2213 दारोगा तथा सार्जेंट की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मालूम हो कि बिहार के 12 पुलिस रेंज में पांच में आईजी के पद हैं। जिससे, इन्हीं 5 रेंज में पुलिस मुख्यालय से डीआईजी रैंक के अधिकारियों को बहाली प्राधिकार नामित किया गया है।

बता दें कि डीआईजी (सीआईडी) गरिमा मलिक को केन्द्रीय क्षेत्र, पटना, डीआईजी (बीएसएपी) दलजीत सिंह को तिरहुत क्षेत्र, डीआईजी (एसटीएफ) किम को मगध क्षेत्र, गया, मुजफ्फरपुर, डीआईजी (एससीआरबी) नवल किशोर सिंह और डीआईजी (सुरक्षा) मनोज कुमार को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के लिए बहाली प्राधिकार बनाया गया है। वहीं शेष के पूर्वी भागलपुर, शाहाबाद, चंपारण, बेगूसराय, सारण, कोशी तथा मुंगेर रेंज के लिए वहां नियुक्त डीआईजी ही नियुक्ति प्राधिकार नॉमिनेट किए गए हैं।

नियुक्ति प्राधिकार नामित करने के साथ पुलिस मुख्यालय ने रेंज आईजी वाले दफ्तरों में इन पांच डीआईजी को दारोगा तथा सार्जेंट के अनुशंसित उम्मीदवारों से संबंधित कागजातों का सत्यापन करते हुए बहाली से पहले की सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर तारीख बाद में तय की जाएगी।