Connect with us

BIHAR

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, छठे चरण का आवेदन शुरू, जाने कौन-कौन कर सकता है आवेदन।

Published

on

बिहार में जिला पर्षद के तहत छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए एसटीइटी उतीर्ण उम्मीदवार 19 से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पटना जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस नियोजन में 26 सितंबर, 2019 तक नियोजन संबंधी सभी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित फॉर्म में तमाम शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, प्रमाणपत्र, अंकपत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र और आवासीय प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड छायाप्रति के साथ जमा करना होगा‌। आवेदन पत्र को रजिस्ट्रड डाक, स्पीड पोस्ट या फिर हाथो हाथ ही जमा कर सकते हैं।

बता दें कि निबंधित डाक अथवा स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन पत्र भेजने का एड्रेस मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पटना, तीसरा तल्ला, विकास भवन, समाहरणालय परिसर, गांधी मैदान, पटना 800001 है। वहीं अभ्यर्थी हाथों-हाथ आवेदन पत्र जमा करने का सेंटर टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय, अशोक राजपथ, पटना है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने नियोजन प्रक्रिया के तहत एक जुलाई, 2019 और चार जून, 2021 को जारी विभागी के नोटिस के तहत पूर्व में अप्लाई कर रखा है। उन्हें अब आवेदन करने की जरुरत नहीं है।

पटना जिला परिषद के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 21 सब्जेक्ट्स में टोटल 633 पद खाली हैं। जिसमें हिंदी में 38, संस्कृत में 3, अंग्रेजी में 85, जंतु विज्ञान में 8, उर्दू में 7, वनस्पति गणित में 94, शास्त्र में 18, भौतिकी में 95, रसायन में 89, राजनीति शास्त्र में 19, इतिहास में 17, अर्थशास्त्र में 6, दर्शन शास्त्र में 5, मनोविज्ञान में 43, समाजशास्त्र में 51, भूगोल में 7, लेखा शास्त्र में 1, गृह विज्ञान में 11 , उद्यमिता में 11, संगीत में 14, कंप्यूटर में 11 पद रिक्त हैं।

वहीं, पटना जिला परिषद के तहत माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए 705 पद खाली हैं। इसमें अंग्रेजी में 81, हिंदी में 90, उर्दू में 59, गणित में 80, संस्कृत में 78, गृह विज्ञान में 6, विज्ञान में 63, शारीरिक शिक्षा में 43, सामाजिक विज्ञान में 85, नृत्य में 9, संगीत में 102 , ललित कला में 9 पद पर रिक्तियां हैं।