Connect with us

BIHAR

बिहार के इस जिले में अडानी और अंबानी लगा सकते हैं उद्योग, 60-60 एकड़ जमीन की हुई मांग।

Published

on

बिहार में बियाडा बंद पड़ी कारखानों को खाली कराकर जमीन रिटर्न ले रही है। वहीं खाली भूमि नए इन्वेस्टर्स को दी जा रही है। इसमें अंबानी और अदाणी ग्रुप शामिल है। दोनों ग्रुप मुजफ्फरपुर जिले में उद्योग लगाएंगे। इसके लिए कंपनी के कंसलटेंट बियाडा परिसर में भूमि देखकर गए हैं। यहां पर दोनों कंपनी फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी। इसके साथ पांच और इन्वेस्टर्स ने जमीन हेतु आवेदन किए हैं। अभी बेला एरिया में 75 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। अंबानी और अदाणी ग्रुप ने 60-60 एकड़ जमीन की डिमांड की है। मोतीपुर में फोरलेन होने के वजह से समूह को यहां की जमीन ज्यादा पसंद है।

बता दें कि बियाडा के पास दो जगहों पर खुद की जमीन है। बेला फेज वन में 172 एकड़ और फेज टू में 206 एकड भूमि है। मोतीपुर में नया क्षेत्र डेवलप हो रहा है। यहां पर बियाडा ने‌ 700 एकड जमीन अधिग्रहित किया है। 143 एकड़ भूमि फूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए चिह्नित है। बियाडा परिसर में छोटी-बडी टोटल 226 फैक्ट्रियां चल रही हैं। इसमें चावल मिल, मुर्गी दाना व प्लास्टिक, बेकरी, कृषि रसायन फास्ट फूड की प्लांट मुख्य रूप से चल रही है। इसमें जो बंद है उन्हें चिह्नित कर बियाडा प्रशासन भूमि रिटर्न ले रहा है।

बियाडा के उपमहाप्रबंधक रविरंजन प्रसाद बताते हैं कि 5 साल या उससे अधिक समय से जो कारखाना बंद रहती है। उसको अधिसूचित किया जाता है। अगर कारखाना मालिक को आर्थिक मदद या उत्पाद का किस्म बदलकर उद्योग चलाना चाहते हैं तो उनको मदद किया जाता है, मगर जो बंद है और उसका वजह से ठीक नहीं होता है तो उस स्थिति में मुआयना कर जमीन को खाली कराया जाता है। अगर नोटिस के पश्चात उधमी न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है, तो सुनवाई होने से भूमि आवंटन की प्रक्रिया पर रोक लगी रहती है। न्यायालय के फैसले के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

बियाडा ने जिन फैक्ट्रियों को नोटिस भेजा है उनमें नार्थ बिहार लेदर इंड्रस्ट्रीज, शशि कोल ब्रिक्वेटिंग, वोवीना लेदर, जय हनुमान एग्रो केमिकल, देव श्री इंड्रस्ट्रीज, हिन्दुस्तान एग्रो टूल्स, एडीवी स्टील प्राइवेट लिमटेड, सैन मैनुफैक्चरिंग एंड ट्रडिंग प्राइवेट लिमिटेड, विश्व लघु उद्योग, विश्वनाथ केमिकल प्राइवेट लिमिटेड, शरण शैफी, सतीफा लेबोरेट्री, मिथिला कोल, अरिहंत कृपा बायोटेक्निकल,, नारायणा सिलकान राइस, कुंवर इंटरप्राइजेज, एंड फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड, शैल फुड इंड्रस्ट्रीज,कुमार फुड प्रोडक्ट, लक्ष्मण एग्रो इंटरप्राइजेज प्राइवे आदि शामिल हैं।