Connect with us

BIHAR

उत्तर बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, चलेगी दो जोड़ी स्पेशल, दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे का फैसला।

Published

on

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार से पश्चिम बंगाल की तरफ जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे के द्वारा हावड़ा और सियालदह से दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। खबर के मुताबिक आगामी दुर्गा पूजा भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने वेस्ट बंगाल के लिए दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है। ये ट्रेनें साप्ताहिक होगी।

बता दें कि पहली ट्रेन हावड़ा से रक्सौल के बीच चलेगी। जबकि, दूसरी ट्रेन सियालदह से यूपी के गोरखपुर के बीच जाएगी। हवाड़ा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 08, 15, 22 और 29 अक्टूबर को हावड़ा से रक्सौल के बीच होगा। जो सुबह 10.45 में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं यही ट्रेन रक्सौल से हावड़ा के बीच 02, 09, 16, 23 और 30 अक्टूबर को हावड़ा के लिए चलेगी।

रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन रक्सौल से खुलकर शाम 06.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त सीतामढ़ी, कि‍ऊल, झाझा, समस्तीपुर, बरौनी, आसनसोल, चितरंजन, दुर्गापुर, बर्द्धमान, जसीडीह, मधुपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेनों के परिचालन होने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।