TECH
Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार इस समय होगी लांच, जानें फीचर्स और कीमत

मारुति सुज़ुकी बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन ने इस बात की ओर इशारा किया है कि मारुति सुजुकी पहली इलेक्ट्रिक कार को ऊपर के सेगमेंट में रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया में टोयोटा के साथ मारुति सुजुकी मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल को विकसित कर रही है। यहां तक कि लांच होने वाली Maruti Suzuki / Toyota की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स को ऑनलाइन लीक हो चुका है।
TOI के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भारगव ने कहा है कि कंपनी की पहली ईवी बाजार के अपर सेगमेंट में रखी जाएगी। भार्गव ने कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को अधिसूचित किया कि “शुरुआत में, वे मार्केट के ऊपरी भाग में होंगे। वे शुरू में मार्केट के निचले हिस्से पर नहीं आने वाले हैं। हमें इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अच्छी कस्टमर स्वीकृति मिलने की संभावना है, क्योंकि इन्हें सावधानीपूर्वक डिजाइन और तैयार किया गया है।”

अपकमिंग मारुति इलेक्ट्रिक कार का निर्माण सुजुकी मोटर गुजरात फैक्ट्री में किया जाएगा। अपकमिंग बैटरी प्लांट के चलते नई मारुति कार में स्थानीयकरण ज्यादा होगा। बता दें कि बीते हफ्ते गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की नींव रखी गई थी।
इससे पहले भी चेयरमैन भारगव अपने बयान में कहा है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2025 में सड़कों पर उतारेगी। मॉडल 2024-25 से प्रोडक्शन लेवल पर एंट्री करेगा। नाम या स्पेसिफिकेशन्स के पर्दे के पीछे रखते हुए उन्होंने TOI को कहा था कि कंपनी की इस पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी, क्योंकि ईवी टेक्नोलॉजी और बैटरी महंगी हैं। यह कार इस कीमत पर Tata Nexon EV को टक्कर देगी।
