Connect with us

BIHAR

बिहार से यूपी के इन शहरों को मिला रेलवे का तोहफा, इस दिन से शुरू होगी मेमू पैसेंजर ट्रेन

Published

on

नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू आनंद विहार स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कोविड-19 के संदर्भ में समय-समय पर जारी तमाम मानकों को पालन करना है।

बता दें कि गाड़ी संख्या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन बक्सर से 01 अगस्त से 06.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रुट में 06.31 बजे चौसा से, बाराकला से 06.37 बजे, 06.45 बजे गहमर से, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, 06.57 बजे भदौरा से, हाल्ट से 07.03 बजे उसिया खास, दिलदार नगर से 07.12 बजे, 07.19 बजे दरौली से, जमानिया से 07.28 बजे, 07.41 बजे धीना से, सकलडीहा से 07.58 बजे, 08.12 बजे कुचमन से, 08.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्य जं.से, 09.18 बजे व्यासनगर से, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे खुलकर 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी।

गाड़ी नंबर 03650 बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन बनारस से 01 अगस्त से 18.05 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रुट में 19.05 बजे वाराणसी से, काशी से 19.30 बजे, 19.44 बजे व्यासनगर से, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, 20.46 बजे कुचमन से, सकलडीहा से 20.54 बजे, 20.54 बजे धीना से, धीना से 21.07 बजे, 21.18 बजे जमानिया से, दरौली से 21.28 बजे, 21.38 बजे दिलदार नगर से, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, 21.48 बजे भदौरा से, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, 22.00 बजे गहमर से, बाराकला से 22.08 बजे, 22.15 बजे चौसा से खुलकर 23.05 बजे बक्सर पहुंचेगी।