Connect with us

BIHAR

बेऊर से पुनपुन बांध तक बनेगी नई सड़क, साढ़े पांच मीटर होगी सड़क की चौड़ाई, जाने कब तक पूरा होगा निर्माण

Published

on

पटना में नए बाईपास के दक्षिण में बेउर जेल से पुनपुन बांध तक अगले वर्ष मई महीने तक नई सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण हो जाने से राजधानी के दक्षिणी क्षेत्र के लाखों आबादी को आवागमन में काफी सुविधा होगी। बेऊर मोड़ से हसनपुरा, जेपी नगर के रास्ते पुनपुन बांध तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण दो चरण में होगा। सड़क निर्माण के लिए 22 कलवर्ट बनाए जाएंगे। यह काम बेऊर से हसनपुरा के बीच शुरू हो गया है। इसके निर्माण पर तकरीबन 32 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण कार्य अमहारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है।

बता दें कि पहले चरण में बेऊर मोड़ से जेपी नगर तक सड़क का निर्माण होगा। 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य जारी है। वहीं जेपी नगर से पुनपुन बांध तक तकरीबन 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मानसून के बाद प्रारंभ होगा। सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी। जबकि बेउर मोड़ से जेल तक तकरीबन 600 मीटर सड़क फोरलेन होगी।

इस सड़क के निर्माण होने से गंगा विहार कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, हसनपुर गांव, कुरकुरी, पुनपुन, चिलबिली, बह्मपुर, महावीर कॉलोनी और बेऊर लाखों लोगों को काफी सुविधा होगी। शशिभूषण सहाय (कार्यपालक अभियंता, नूतन राजधानी पथ प्रमंडल) ने जानकारी दी कि बेऊर मोड़ से पुनपुन तक दो चरण में सड़क का निर्माण होना है। इसके लिए पहले कलवर्ट बनेगा। साढ़े 5 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई हो रहा है। बरसात खत्म होते ही काम तीव्र गति से होगा और अगले साल के मई तक काम कंप्लीट हो जाएगा।