BIHAR
पटना को मिलेगा एक और हाईवे की सौगात, भद्रघाट से दमराही घाट तक होगा सड़क निर्माण, जाने इस सड़क का रूट

राजधानी पटना की सड़कों पर हाल के कुछ सालों में गाड़ियों का लोड काफी बड़ा है। ऐसे में सरकार लगातार नई सड़कों का निर्माण करवा रही है। अब पटना में एक और रोड लगभग लगभग बनकर तैयार हो चुका है।
पटना सिटी में गंगा नदी के साइड महात्मा गांधी सेतु के नजदीक इस सड़क का निर्माण हो रहा है। इसे भद्रघाट से दमराही घाट तक बनाया जा रहा है। 5 किलोमीटर लंबी सड़क दो लेन है। इस पर परिचालन शुरू हो जाने के बाद अशोक राजपथ से पटना सिटी जाने के लिए दूसरा विकल्प मौजूद रहेगा। इस तरह के माध्यम से छोटी गाड़ियां पटना सिटी तक जा सकेंगी।

बिहार राज्य पथ निर्माण निगम के द्वारा इस सड़क को दीदारगंज तक ले जाने की योजना है। इसके निर्माण के लिए मंथन चल रहा है। ताकि महात्मा गांधी सेतु के नजदीक दीदारगंज तक छोटी वाहनों आसानी से जा सकेगी। मालूम हो कि लोकनायक गंगा पथ के निर्माण हो जाने के बाद इस इलाके में एक वैकल्पिक रोड की आवश्यकता थी।
लोकनायक गंगा पथ का निर्माण शुरू हुआ था तो पटना सिटी में नुरुद्दीन घाट तक दुल्ली घाट से जमीन पर मिट्टी भराई का काम कर सड़क बनना था, लेकिन गंगा नदी में पानी के बढ़ते जलस्तर के वजह से बांध पर सड़क का निर्माण मुमकिन नहीं हो सका।
गंगा नदी के कटाव के चलते जब सड़क पर बांध पर नहीं बन सका तो आईआईटी रुड़की की टीम से विचार विमर्श किया गया। इसके बाद एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाने का निर्णय लिया गया। पिछले साल ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। महात्मा गांधी सेतु के नजदीक भद्रघाट से मित्तन घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट, कंगन घाट, खाजकेलां घाट से होते हुए दमराही घाट तक सड़क का निर्माण हो रहा है। फिलहाल भद्रघाट से कंगन घाट तक वाहनों का आवागमन हो रहा है।
- CAREER11 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR12 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER11 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR11 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज