BIHAR
सुलतानगंज से देवघर क बीचे परसो से शुरू होगा ट्रेन का परिचालन, बांका से पटना का सफर भी होगा आसान

भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से महादेव नगरी कहे जाने वाले देवघर के लिए 12 अप्रैल यानी कि परसो से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए एटीएम द्वारा टिकट मिलेगा। स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार बताते हैं कि देवघर-सुलतानगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर एटीएम टिकट की व्यवस्था की जा रही है।
आज 10 अप्रैल से बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह सप्ताह में छह दिन चलेगा। बता दें कि बांका के सांसद गिरधारी यादव ने बांका से पटना जाने में रेल यात्रियों को हो रही दिक्कत को लेकर रेलवे बोर्ड से ट्रेन परिचालन की मांग की थी। सप्ताह में छह दिन रेलवे बोर्ड ने बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी परिचालन को हरी झंडी दे दी है। इसकी खबर मिलते ही रेल यात्रियों में खुशी का माहौल है।

बता दें कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज से देवघर बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं। साल के बारहों मास सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। सड़क रूट से ही ये भक्त आते थे। 12 अप्रैल यानी परसो से सुल्तानगंज से देवघर के बीच पहली बार डीएमयू सेवा शुरू होने जा रही है।
सुलतानगंज से देवघर जानेवाली ट्रेन संख्या 03634 है, जो सुलतानगंज से ट्रेन सुबह 6.20 बजे खुलेगी, अकबरनगर 6.35 में पहुंचेगी और फिर यहां से सुबह 6.36 में आगे के लिए खुलेगी। नाथनगर सुबह 6.52 में पहुंचेगी और 6.53 में खुलेगी। यह ट्रेन सुबह 7.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 7.20 में खुलेगी। यह ट्रेन बांका 9.50 बजे पहुंचेगी और 10.08 बजे खुलेगी। सुलतानगंज से देवघर जानेवाली डीएमयू ट्रेन 10.37 बजे कटोरिया पहुंचेगी फिर एक मिनट ठहरने के बाद 10.38 बजे खुलेगी। ट्रेन 10.56 बजे चांदन पहुंचेगी और 10.57 बजे खुलेगी। दिन के 12.10 बजे यह ट्रेन देवघर पहुंचेगी।
वहीं शाम 3.15 बजे देवघर से सुलतानगंज के लिए डीएमयू देवघर से खुलेगी और शाम 4.40 बजे बांका पहुंचकर 5 मिनट ठहरने के बाद खुलेगी। शाम 7.04 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 7.15 बजे रवाना होगी। शाम 7.22 बजे नाथनगर स्टेशन पर पहुंचेगी और 7.23 बजे खुलेगी। 7.39 बजे अकबरनगर स्टेशन पहुंचेगी और 7.40 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 8.10 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन होने से भागलपुर और बांका जिले के लोगों का झारखंड का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज