BIHAR
मुजफ्फरपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 14 से 16 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली

उत्तर बिहार से दिल्ली और महानगरी मुंबई के लिए सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे उत्तर बिहार से दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन करेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। उत्तर बिहार से दो ट्रेनें चलाने की योजना है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनपुर रेल मंडल के बरौनी व समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। दोनों ट्रेनें मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेगी। सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में उत्तर बिहार के रात्रि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 14 से 16 घंटे में दिल्ली तक पहुंच सकेंगे। वर्तमान में उत्तर बिहार के यात्रियों को दिल्ली का सफर तय करने में 18 से 20 घंटे का वक्त लगता है। रेलवे इसके लिए ट्रैकों के आधुनिकीकरण व रखरखाव के काम पर खासा ध्यान दे रहा है।

रूट में आने वाले पुल-पुलियों की लाइनों को भी अपग्रेड करने का काम जारी है। सोनपुर रेल मंडल के अधिकारी बताते हैं कि पूर्व मध्य रेलवे से 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें दो ट्रेनें उत्तर बिहार से दिल्ली व मुंबई के लिए है। इसके लिए सिंगल लाइन को जोरों शोरों से डबल करने का काम जारी है।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में मेमू रैक में अलग से इंजन की जरूरत नहीं होती है। इस ट्रेन में तीन जगहों पर ओएचई से बिजली का आपूर्ति होता है। इससे ट्रेन आसानी से स्पीड पकड़ लेती है। यह ट्रेन दोनों ओर से चलती है। रेलवे अधिकारी बताते हैं कि भविष्य में भारतीय रेलवे में मेमू का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की योजना है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज