BIHAR
पटना स्थित BSFC भवन को स्टार्टअप टॉवर और इंदिरा भवन को इंवेस्टमेंट हब बनाने का ऐलान, एक छत के नीचे होंगे सारे काम

बिहार में उद्योग धंधे की चौतरफा विस्तार के लिए सरकार के गंभीर पहल के बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को मजबूती प्रदान करने के मकसद से कोशिशें तेज कर दी है। उद्योग मंत्री ने यहां स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की सोच रहे युवा उद्यमियों को ‘जीरो लैब’ के नाम से ‘बिजनेस आइडिएशन लैब’ का बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को राजधानी के गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के भूतल पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जीरो लैब की शुरुआत की।
इस अवसर पर बिहार में स्टार्टअप्स को मजबूती प्रदान करने हेतु उद्योग मंत्री ने दो बड़ी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि पटना के फ्रेजर रोड स्थित बिहार स्टेट फाइनेंस कारपोरेशन के भवन को स्टार्टअप टॉवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से इंदिरा भवन को छोटे, मंझोले और बड़े उद्योगों के इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित करने की योजना मंत्री ने साझा की।
पटना में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप आईडिएशन सेंटर 'जीरो लैब' का शुभारंभ किया। इसमें बिहार के युवाओं को उनके स्टार्टअप आइडियाज को सफल आईडियाज में तब्दील करने के लिए पूरी मदद के साथ कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
जीरो लैब की शुरुआत IIT पटना और बियाडा का साझा प्रयास है pic.twitter.com/arllZ1Ipza— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 7, 2022
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं में क्षमता की कोई कमी नहीं है। यहां के युवाओं को बढ़िया इन्वायरमेंट और सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा भवन को इन्वेस्टमेंट होम में शुरू करने का मकसद यह है कि एक ही छत के नीचे निवेशक का सारा काम हो जाए।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादातर निवेशकों का काम ऑनलाइन मोड में पूरा हो और किसी को आने की आवश्यकता भी पड़ती है तो इंदिरा भवन के इन्वेस्टमेंट हब से उन्हें बाहर जाने की नौबत ना पड़े। इंदिरा भवन अपने छोटे-बड़े सभी निवेशकों को रेड कारपेट वेलकम मिलेगा और यहां उपस्थित अधिकारी उनकी पूरी हेल्प करेंगे।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज