BIHAR
बिहार के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर, BSSC ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और तिथि

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों पर नियुक्ति निकाली है। आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करते हुए विज्ञापन संख्या 01/2022 के माध्यम से सचिवालय सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए कुछ अन्य मापदंड भी तय किया गया है।

इन पदों के लिए 14 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो कि 17 मई तक चलेगी। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर आवेदन पत्र उपलब्ध होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 540 रुपए का भुगतान करना होगा। दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि रिजर्वेशन का लाभ सिर्फ बिहार के उम्मीदवारों को ही मिलेगा।
आयोग कुल 2187 पदों पर भर्ती करेगी जिसमें 880 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। सबसे ज्यादा सचिवालय सहायक के 1360 पदों पर बहाली होनी है। इसके अतिरिक्त डाटा इंट्री आपरेटर, मलेरिया निरीक्षक, योजना सहायक और अंकेक्षक जैसे पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल जबकि अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। एक अगस्त 2021 के आधार पर उम्र सीमा की गणना की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी रिक्तियां औपबंधिक हैं। इसमें कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है। अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना जरूरी है। प्री एग्जाम में लिए में सामान्य अध्ययन, सम-सामयिक विषय, इतिहास, कृषि, विज्ञान, गणित एवं मानसिक क्षमता पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज