BIHAR
बिहार में ITI एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मई में होगा एंट्रेंस एग्जाम।

बिहार के 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिले के लिए दो मई तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने इस संबध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in/ पर बीसीईसीईबी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ-कैट 2022) की सूचना डाली है। बता दें कि पूरे राज्य में 149 सरकारी आइटीआइ है। इसमें तकरीबन 25,500 से अधिक सीटें है। इन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लगभग दो दर्जन ट्रेडों में ट्रेनिंग दिया जाता है।
बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि छह चरण में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पूरी जानकारी भरना है। इसमें छात्र अपना ईमेल व मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए यह प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। छात्र का ईमेल आईडी ही उनका यूजर नेम होगा।
दूसरे चरण में व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। तीसरे चरण में फोटो अपलोड करना होगा। फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने के बाद अगले चरण में शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी भरेंगे। पांचवें चरण में पहले से भरे सूचनाओं को अपडेट करने का आप्शन रहेगा। इसके बाद छठे चरण में पेमेंट करना होगा।

छात्र ऑनलाइन या बैंक चालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के तौर पर सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं ईबीसी के छात्रों को 750 रुपए देने होंगे। दिव्यांगों के लिए 430 रुपए जबकि एससी/एसटी के लिए 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
बता दें कि पूरे राज्य में कोई 149 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, जिनमें 25,000 से अधिक सीटों पर दाखिला होना है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 मई है ऑनलाइन भुगतान 4 से 7 मई तक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि 29 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित होना है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज