BIHAR
पटना में निर्धारित समय के अंदर होगा पटना मेट्रो का निर्माण, सीएम नीतीश ने निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

राजधानी में पटना मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन की ओर से किए जा रहे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का मुआयना कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने मलाही पकड़ी से पहाड़ी तक पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य का निरीक्षण लिया। निर्माण कार्य में अब कितना समय लगेगा, कितना काम हुआ है, इसकी भी जानकारी सीएम ने ली। पटना मेट्रो के एलाइनमेंट की जानकारी लेकर सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री को पहाड़ी पर रेखाचित्र के माध्यम से नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और मेट्रो रेल के आला अधिकारियों ने निर्माण की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल एलाइनमेंट कॉरिडोर 1 और कॉरिडोर 2 के संबंध में पूर्ण जानकारी ली।
पटना मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन द्वारा निर्माण किए जा रहे पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया। pic.twitter.com/bXoO7FTAvv
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 2, 2022
निर्माण स्थल के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तीव्रता लाएं ताकि यह परियोजना तय समय पर पूरा हो और लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि आज एलिवेटेड वर्क को दिखाया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि वह चाह रहे हैं कि जल्द ही पटना को मेट्रो ट्रेन की सेवा मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाह रहे हैं कि 3 सालों में पटना मेट्रो बनकर तैयार हो जाए। कम से कम एक चरण उनके कार्यालय के बाकी सालों के भीतर ही शुरु कर दिया जाए। ताकि उनकी ओर से पटना को तोहफा मिल सके। इलेक्शन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी वह वरिय आला अधिकारी मौजूद थे।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज