BIHAR
समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराय में जल्द शुरू होगा आरओबी का निर्माण, नित्यानंद राय ने कही ये बातें

रविवार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद नित्यानंद राय शामिल हुए। सासंद ने दलसिंहसराय की सबसे बड़ी समस्याओ में से एक 32 नंबर रेलवे गुमटी को लेकर कहा कि कुछ तकनीकी कारणों के वजह से रेलवे सह सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण में विलंबता हुई। ओवरब्रिज व दोनों तरफ सड़क भी बनना है। निर्माण को लेकर आ रही तकनीकी समस्याएं खत्म हो गई है। 1 से 2 महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
नित्यानंद राय ने कहा कि शीघ्र ही उजियारपुर इलाकों जलजमाव की समस्या को दूर कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना के तहत फ्री में मिलने वाली राशन को अगस्त तक विस्तार किए जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उजियारपुर के लोगों का ताउम्र आभारी रहूंगा।

यहां के जनता के लिए दिल्ली में मेरा दफ्तर हमेशा खुला है। जहां हर क्षेत्र से पहुंचे लोगों को सहयोग करने के लिए गृह मंत्रालय हमेशा तत्पर रहती है। कोविड के समय में भी लोगो की समस्याओं को देखते हुए हमने बिहार के लिए कई ट्रेन परिचालन करवाईं। आज दुनिया मे भारत का कितना रुतबा है आप सभी देख रहे है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि रूस-यूक्रेन जंग में दोनों मूल्क भारत की ओर टकटकी लगाए बैठा है। इस विभीषिका के बीच हमारे देश के नागरिकों को सुरक्षित वतन वापसी कराई गई। राय ने कहा कि भारत का तिरंगा थाम कर कई अन्य मूल्कों के लोग भी सुरक्षित निकले हैं। यह भारत की ताकत को बयां करता है।
नित्यानंद राय ने कहा कि आप सभी मेरे साथ तस्वीर खिंचवाते हैं तो उसका सही उपयोग करें। अगर बिना हेलमेट के पुलिस पकड़ लेती है फोटो दिखाकर उसका मिस यूज मत करें। अगर मेरे पास बात आई तो हम डबल जुर्माना लगाने को कहेंगे। बता दें कि वे राजग समर्थित विधान पार्षद उम्मीदवार तरुण कुमार के पक्ष में मतदाताओं से अपील करने आए थे।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज