BIHAR
पटना से वाराणसी-जयपुर और भुवनेश्वर से सीधा होगा संपर्क, उड़ेगी ये स्पेशल फ्लाइट

पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होनी है। एयरलाइन कंपनियों ने पहली उड़ानों की घोषणा की है। गर्मी के दिनों में तीन और शहर भुवनेश्वर, जयपुर और वाराणसी से पटना का सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। 28 मार्च को इंडिगो की पहली फ्लाइट भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी। सुबह 10:20 बजे भुवनेश्वर और पटना (6E-249/924) के बीच विमान उड़ान भरेगी। रवाना होने के बाद 11:30 बजे गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएगी। 30 मिनट ब्रेक के बाद, दोपहर में वापस पटना के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.30 बजे शहर के हवाई अड्डे आ जाएगी। रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन विमान उड़ान भरेगी।
बता दें कि 27 मार्च से शुरू हो रही दैनिक जयपुर-पटना-जयपुर (6E-653/154) उड़ान दोपहर 1.10 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी और शाम 5.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। सीधी उड़ानों का किराया नई जगहों के लिए कनेक्टिंग उड़ानों के शुल्क का आधा है। एयरपोर्ट के अधिकारी बताते हैं कि इसके साथ ही यात्रियों को समय की भी बचत होगी।

सोमवार को निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने पटना हवाई अड्डा से तीन फ्लाइट की घोषणा की है। 27 मार्च से से पटना-वाराणसी-पटना उड़ान शामिल है। केंद्र की उड़ान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत दैनिक उड़ान (SG-3261/3262) संचालित होगी। विमान शाम के 5.30 बजे पटना हवाई अड्डा पर उतरेगी और शाम 6.05 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी। महज 45 मिनट में यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचा देगी। रोजाना उड़ने वाली दिल्ली-पटना-दिल्ली (SG-722/723) फ्लाइट दोपहर 12.05 बजे पटना लैंड करेगी और फिर हवाई अड्डा से दोपहर 12.35 बजे निकलेगी। वहीं 10.20 बजे चेन्नई और पटना (SG607/611) के बीच फ्लाइट उतरेगी और सुबह 10.55 बजे रवाना होगी।
बता दें कि प्रत्येक दिन पटना एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, अमृतसर, गुवाहाटी, शाहिद तेरा अलग-अलग रूटों पर 50 उड़ानें भर रही है। सबसे ज्यादा इंडिगो की 23 फ्लाइट, गो फर्स्ट की 11 स्पाइसजेट की 10 व एयर इंडिया की 5 विमानें उड़ान भर रही है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज