BIHAR
अब बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा राशन, केंद्र सरकार ने किया ऐलान, ये है नियम

राशन कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज़ है। केंद्र की मोदी सरकार ने राशन लाभुकों को बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। संसद में सरकार ने कहा है कि राशन की सुविधा लेने के लिए आपको राशन कार्ड होना जरूरी नहीं है। यह जानकारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री पीयूष गोयल संसद में रख रहे थे। पीयूष गोयल ने बताया कि अब राशन कार्ड धारकों को राशन की सुविधा लेने के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं है।
वह मात्र राशन कार्ड दिखाकर ही लोग राशन ले सकते हैं। लोग जहां भी रहते हैं वहां के पास ही राशन दुकान पर जाकर आधार नंबर और राशन नंबर बताना होगा। फिर आसानी से उन्हें राशन मिल जाएगा।

पीयूष गोयल ने बताया कि नई तकनीक के माध्यम से राशन देने की प्रक्रिया को सुला बना दिया गया है। वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा देश में शुरू कर दी गई है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत में वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से 77 करोड़ लोग जुड़े हैं। जिसमें राशन कार्ड इस्तेमाल करने वाले की टोटल संख्या 96.8 फीसद है। इसमें 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग शामिल है।
पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि अगर कोई व्यक्ति का राशन कार्ड उसके गृह राज्य में और वह अपने फैमिली के साथ नौकरी के वजह से किसी और शहर में रहता है तो वह अपने पास की राशन दुकान में जाकर राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन ले सकता है। अब ऑनलाइन राशन कार्ड की दिखाने को जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने अभी तक राज्य सरकारों को वन नेशन वन राशन के लिए किसी तरह का गाइडलाइन जारी नहीं किया है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज