BIHAR
आमस-दरभंगा फोरलेन निर्माण के तीसरे चरण को मिली मंजूरी, आमस से पटना समस्तीपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी सड़क

बिहार के गया जिला के आमस से पटना से समस्तीपुर होते हुए दरभंगा तक बनने वाली आमस-दरभंगा फोरलेन निर्माण के तीसरे और अंतिम फेज को हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने तीसरे चरण कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट के अनुसार 1857.78 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मगध को मिथिला से संपर्क स्थापित करने वाली महत्वपूर्ण एक्सप्रेस आमस-दरभंगा को अब पूरी तरीके से मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में गया के आमस से हाजीपुर तक सड़क निर्माण को भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने स्वीकृति दी थी। वहीं दूसरे फेज में वैशाली के हाजीपुर से समस्तीपुर तक सड़क बनाने के लिए राशि आवंटित हुई थी। अब शनिवार के दिन म्भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने तीसरे चरण में समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक सड़क निर्माण पर मुहर लगा दी है।
…4-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (NH-119D) के निर्माण के लिए ₹ 1857.78 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @NitishKumar @girirajsinghbjp @NitinNabin @sanjayjaiswalMP @BJP4Bihar
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 12, 2022
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के वैशाली और समस्तीपुर जिला में भारतमाला परियोजना के तहत ग्राम कल्याणपुर से बलभद्रपुर तक (आमस-दरभंगा -तीसरे चरण) फोर लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड हाईवे नेशनल हाईवे-119 डी के निर्माण के लिए 1857 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति प्रदान की जाती है।
बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण हो जाने के बाद समस्तीपुर के लोग मात्र डेढ़ घंटे में राजधानी पटना पहुंच जाएंगे। उत्तर एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस पर कई मायनों में महत्वपूर्ण है। तीसरे चरण के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाना है, जिसको लेकर कवायद शुरू है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज