NATIONAL
557 दिन बाद रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, जनरल टिकट पर शुरू हुई रेल यात्रा

दो साल तक कोविड के चलते पूरी जिंदगी पटरी से उतरी रही। ट्रेनों के परिचालन बंद होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रहा था। काफी दिनों से ट्रेन का परिचालन शुरू भी हुआ तो जनरल टिकट न मिलने से यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई।
557 दिन के लंबे अंतराल के बाद रेलवे ने जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल करने का फैसला लिया है। आधा दर्जन सवारी ट्रेनों में 8 मार्च से सामान्य दर्जे के टिकट पर यात्री यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि कोविड को देखते हुए रेलवे ने 1 मई 2020 को जनरल टिकट से यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने जानकारी दी कि मंडल से जबलपुर रीवा जाने वाली शंटल ट्रेन नंबर- 01705/06 में रेलवे ने जनरल बोगी के दो डब्बे डी-9 एवं डी-10 के साथ ही पार्सल यान में भी सामान्य वर्ग को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश की सुविधा बहाल की है।
इसी तरह जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-02289/90 में भी डी 01, 15, 16, 17 में वहीं, जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 02051/52 के डी-5 एवं 6 तथा पार्सल यान में जनरल कैटेगरी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने जानकारी दी कि इटारसी से प्रयागराज तक जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या-01117 में भी डी 6, 7, 8, 9 में द्वितीय श्रेणी के यात्री यात्रा कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इटारसी से जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर के रास्ते भोपाल तक जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 01271/72 में भी डी-6 और डी-9 डिब्बे में जनरल कैटेगरी के यात्रियों को सीट उपलब्ध होंगी। जबकि भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 01161/62 में भी दो कोच डी-10, 11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज