BIHAR
सहरसा में आरओबी निर्माण के लिए टेंडर नौ मार्च तक, 60 करोड़ के लागत से बनेगा आरओबी, जाम से मिलेगी मुक्ति

सहरसा शहर के बंगाली बाजार समपार संख्या 31 एसएलपी क्लास पर रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए अब 9 मार्च तक निविदा निकाला जाएगा। पूर्व में भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता द्वारा निविदा निकाला गया था। लेकिन कुछ वजहों से पहले के टेंडर में संशोधन किया है।
प्री बीड मीटिंग के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने टेंडर का शुद्धि पत्र निकाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरओबी निर्माण के लिए टेंडर की अंतिम तिथि पहले 3 मार्च तक ही थी। लेकिन इस बीच दुबारा मीटिंग हुई। जिसके बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने टेंडर सहित अन्य की दिनांकों में विस्तार किया है।

बता दें कि टेंडर की आखिरी तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है, आरओबी निर्माण में लगभग 60 करोड़ 90 लाख 77 हजार की लागत आएगी। वहीं टेंडर डालने वाले संवेदक को इस आरओबी निर्माण के लिए 70 लाख 91 हजार राशि अग्रधन डिपोजिट करनी होगी। टेंडर डालने वाले संवेदक 11 मार्च के तीन बजे तक अग्रधन राशि जमा कर सकेंगे।
वहीं, 14 मार्च के दिन टेक्निकल बीड खुलेगी। तब मालूम होगा कि सहरसा में आरओबी बनाने के लिए कितने संवेदक ने टेंडर डाला। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा डाले गए सभी संवेदकों के टेंडर की दस्तावेज सत्यापन के बाद पता चलेगा कि किस संवेदक को आरओबी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज