BIHAR
बिहार के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए सरकार ने जारी किया मासिक वेतन, मिलेगा इतने रुपए

बिहार के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के लिए सरकार ने वेतन और मासिक भत्तों के लिए राशि जारी कर दी है। इस मद में लगभग 79.10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि स्वीकृत राशि से 2021-22 में निर्वाचित हुए ग्राम कचहरी प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति प्रमुख, उप प्रमुख, सदस्य, मुखिया, उप मुखिया, सदस्यों के साथ ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच और पंच को मासिक वेतन दिया जाएगा।
सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक, राशि निकासी कर जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। दूसरी ओर जिला के संबंधित पंचायती राज पदाधिकारी ग्राम कचहरी के सरपंचों एवं पंचों के बैंक एकाउंट के माध्यम से राशि उपलब्ध कराएंगे। मद में लगभग 79.10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

बता दें कि बिहार सरकार हर महीने जिला परिषद अध्यक्ष को 12 हजार, जिला परिषद उपाध्यक्ष व पंचायत समिति प्रमुख को 10 हजार, पंचायत समिति उप-प्रमुख को 5 हजार, जिला परिषद् सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया व कचहरी सरपंच को 2500, ग्राम पंचायत उप-मुखिया व ग्राम कचहरी उप-सरपंच को 1200, पंचायत समिति सदस्य को 1000 जबकि वार्ड और पंच को महीने के 500 रुपए मिलते हैं।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज