BIHAR
पटना एयरपोर्ट ने जारी किया समर शेड्यूल, रांची, पुणे और चंडीगढ़ के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट

कोरोना के मामले में कमी आने के बाद पटना समेत देशभर में हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसी के मद्देनजर राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डा ने विमानों का समर शिड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि एक मार्च से 26 मार्च तक के लिए नया विमान शिड्यूल जारी किया गया है।
कोरोना की स्थिति सामान्य होने और आवागमन में भारी बढ़ोतरी होने से फ्लाइटों की बुकिंग फुल होने लगी है। दूसरी ओर, होली पर्व में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि के मद्देनजर निजी विमानन कंपनियों ने भी पटना के लिए पहले से ज्यादा उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है। नई समर सिड्यूल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी कर दी गई है। जारी शिड्यूल के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट से 100 विमानों के उड़ान भरने का निर्णय लिया गया है।

देश के हर हिस्से से होली में आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए प्राइवेट विमानन कंपनियों ने पटना से पुणे, पटना से चंडीगढ़, पटना से रांची, पटना से अहमदाबाद की उड़ानों को पुनः शुरू करने का फैसला लिया है। फ्लाइटों के शुरू होने से पहले से अधिक लोगों का सफर सुहाना हो जाएगा। साथ ही इन शहरों में पहुंचने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज