BIHAR
बिहार में 42 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताई सारी बातें।

बिहार में अब प्रति एक लाख की आबादी पर 170 पुलिस की तैनाती होगी, ये बातें राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने कही। सीएम ने पुलिस चयन प्रक्रिया को तेज करने का आदेश अधिकारियों को देते हुए कहा कि सूबे में पुलिस बल की संख्या एक लाख तक ही पहुंचा पाये है।
बता दें कि बिहार में 25 हजार 128 महिला पुलिसकर्मी है। एवरेज देश में 13 फीसदी महिला पुलिस है जबकि बिहार में इसकी संख्या 22 फीसद है। बिहार में देश का पहला अनुसूचित जाति वर्ग का बटालियन है। सीएम बीते दिन रविवार को बीएसएपी-5 के मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में शिरकत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पहले की तुलना में अपराध में कमी आई है। आबादी के मामले में बिहार तीसरे और क्षेत्रफल के लिहाज से 12वें नंबर पर है पर अपराध दर में राज्य का स्थान देश में 25वां है। यह एनसीआरबी की रिपोर्ट बयां करती है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने सूबे में लागू शराबबंदी के बारे में कहा कि जो पुलिस बल इस कानून को तोड़ रहा है वो राज्य और देश का ही नहीं, अपने और परिवार का भी क्षति कर रहे हैं। डीजीपी एसके सिंघल ने समारोह को संबोधित किया। सीएम नीतीश कुमार ने मिथिलेश स्टेडियम में 4 पुरुष और 4 महिला टोटल 8 प्लाटून के परेड की सलामी ली। सीएम ने संकेत दिया कि जल्द ही बड़े स्तर पर भर्ती होगी।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज