BIHAR
बिहार में एक साथ बनेंगे 5 शक्ति कार्गो टर्मिनल, उद्योग मंत्री हुसैन ने रेल मंत्री से की मांग

गुरुवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। उद्योग मंत्री ने बिहार को कम से कम 5 शक्ति कार्गो टर्मिनल देने की मांग की। सरकार द्वारा मांग पत्र भी उद्योग मंत्री ने रेल मंत्री को सौंपा। शाहनवाज हुसैन ने बिहार में 5 जगहों पर शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने पश्चिम चम्पारण में सुगौली, पटना के करीब फतुआ, गया और भागलपुर में कार्गो टर्मिनल बनाने की मांग की है। कटिहार के बथनाहा में कार्गो शक्ति टर्मिनल स्वीकृत करने के हुसैन ने रेल मंत्री का आभार जताया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान उद्योग मंत्री हुसैन ने बिहार में तेजी से उद्योग-धंधे के स्थापित होने और रोजगार सृजन के बारे में अवगत कराया। गत कुछ महीनों में बड़ी संख्या में बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है और वृहद स्तर पर पूंजी निवेश भी शुरू हो गया है।
शहनवाज हुसैन ने मुलाकात के बाद बताया कि उनकी द्वारा मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन रेल मंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के औद्दोगिक विकास में केंद्र सरकार की ओर से पूरी मदद दे दिए जाने का भरोसा रेल मंत्री ने दिया है। मुजफ्फरपुर के महवाल रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए हुसैन ने रेल मंत्री से आग्रह किया है।
मा. रेल मंत्री जी से मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा है कि बिहार के विकास में पूरी मदद की जाएगी।
उनसे मुजफ्फरपुर के मेगा फूड पार्क में बड़ी औद्योगिक इकाइयों की जरूरतों को देखते हुए महवाल रेलवे स्टेशन के भी विस्तारीकरण और यहां सुविधाएं बढाने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/DvxAv9oGd9
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) February 24, 2022
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर से मोतीपुर में निर्माणाधीन मेगा फूड पार्क में बहुत सी नामी कंपनियां आ रही है और इसीलिए शीघ्र ही महवाल रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण और सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत महसूस होगी।
उद्योग मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के सभी के वित्तीय क्षेत्रों को रेल, सड़क, हवाई, जल मार्गों से शानदार ढंग से जोड़ने का पीएम गति शक्ति मास्टर योजना बनाया गया है। बता दें कि हुसैन ने रोहतास के रेल मरम्मती कारखाना को शुरू करने का आग्रह किया, साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों में चल रही रेल परियोजनाओं को भी तीव्र गति से पूरा करवाने पर ध्यान आकर्षित कराया।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज