BIHAR
बिहार के सुपौल जिले में कोसी सफारी का हुआ उद्घाटन, नाव से दिखेगा प्रकृति का अद्भुत नजारा, ये है खास।

वन एवं पर्यावरण विभाग ने कोसी नदी में नौका विहार का लुफ्त उठाने वाले लोगों के लिए इको टूरिज्म के तहत अनूठी सौगात दी है। रविवार को कोसी तटबंध पर सिमरी के पास 20.50 किलोमीटर कोसी सफारी का उद्घाटन किया गया। कोसी में पहले सफर के लिए लोगों को लेकर निकली नौका को वन प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे लोगों के साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पुलिसकर्मियों के साथ नौका पर सवार होकर निकली। कोसी नदी में नौका विहार की शुरुआत देख स्थानीय लोगों में उत्सुकता दिखी और वे देखने के लिए उपस्थित रहे।
सुपौल जिले की प्रकृति को करीब से देखने व समझने के लिए इको टूरिज्म के तहत इसकी शुरुआत की गई है। सुपौल की धरती से ही भारत में कोसी नदी का आगमन होता है। यहां से होते हुए गंगा में जाकर मिल जाती है। कोसी में डाल्फिन, कछुए सहित अन्य कई प्रजातियों के जीव-जंतु अटखेलियां करते हैं। 115 तरह की पक्षियों की पहचान की गई है। नौका पर सफर करके लोग इन बहुरंगी विविधता को देखकर खुद को प्रकृति के नजदीक महसूस करेंगे।

बता दें कि दो रुटों में 20.5 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। एक रूट यहां से भपटियाही तक होगा वहीं दूसरा रूट कोसी बराज बार्डर तक का होगा। कोसी में भ्रमण करने वाले लोग अपने मनमाफिक रूटों का चयन कर सकेंगे। वन प्रमंडल पदाधिकारी बताते हैं कि इको टूरिज्म के तहत कोसी सफारी की शुरूआत की गई है। नौका से घूमने वाले लोगों को अनेकों प्रजाति के जीव-जंतु पक्षी व साइबेरियन पक्षी को दिखाया जाएगा। इसके बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज