BIHAR
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन निर्माण की बड़ी बांधा खत्म, 45 नए पुल-पुलियां का होगा निर्माण

भागलपुर-हंसडीहा (भलजोर) के बीच बनने वाली 63 किलोमीटर लंबी फोरलेन निर्माण (राष्ट्रीय राजमार्ग-133 ई) की बड़ी समस्या अब खत्म हो गई है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा फाइल लौटाने के बाद एनएच डिवीजन ने भागलपुर और बांका जिले के स्थानीय सांसद व विधायक के समक्ष एलायनमेंट का पीपीटी दिखाकर लोक सहमति ले लिया है।
दोनों जगहों पर एलायनमेंट में आंशिक बदलाव के सुझाव के साथ ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को मंजूरी दे दी गई। इसी का आधार बनाकर एलाइनमेंट के अनुसार एजेंसी को रिवाइज डीपीआर बनाने को कहा जा सके। सरकार को फाइनल एलाइनमेंट भेजी जाएगी। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर बनाकर अनुमानित खर्च का आकलन लगाया जाएगा। फिर टेंडर निकाला जाएगा।

निविदा की प्रक्रिया शुरू होते ही जमीन अधिग्रहण का रोड मैप निकाला जाएगा। इस योजना के लिए कहां कितनी भूमि की आवश्यकता है और कितनी उपलब्ध है, इसका डिटेल बनाया जाएगा। इंजीनियरों ने जानकारी दी कि पूरी प्रक्रिया को करने में कम से कम 6 महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि सितंबर या अक्टूबर माह से टू लेन को फोरलेन में बदलने का काम शुरू हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में सड़क 7 मीटर चौड़ी है। इसे 22 मीटर चौड़ी करने की योजना है, जिसमें तीन मीटर डिवाइडर, दो मीटर सोल्डर बनना है। ढाकामोड़ के निकट रेलवे ओवरब्रिज बनना है। श्यामलाल पास पुराने पुल को ध्वस्त कर नए पुल का निर्माण होगा। भागलपुर और भलजोर के बीच 45 पुल-पुलियों का निर्माण होना है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज