BIHAR
बिहार में शेरपुर-दिघवारा व बख्तियारपुर-ताजपुर पुल निर्माण के रि-इस्टीमेट को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम

निर्माण एजेंसी के चलते लंबित बख्तियारपुर-ताजपुर पुल बनाने को लेकर सोमवार को राज्य कैबिनेट ने नए सिरे से निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए 2875.20 करोड़ के नए इस्टीमेट को मंजूरी दी है। वहीं राजधानी के शेरपुर से छपरा के दिघवारा के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित छह लेन पुल के भूमि अधिग्रहण के लिए 316.71 करोड़ रुपए खर्च करने पर कैबिनेट की प्रशासनिक की स्वीकृति मिल गई। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सिरपुर से दिघवारा पुल के बीच पुल का निर्माण होगा।
बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निर्माण फोर लेन में होना है। इस पुल का निर्माण पीपीपी मोड में कराया जा रहा था पर बीच में ही निर्माण एजेंसी के पैसों की कमी के चलते काम प्रभावित हुआ। एजेंसी को बैंकों ने पैसा देना बंद कर दिया। इस परियोजना के लिए पुनरीक्षित इस्टीमेट 2875.20 करोड़ रुपए के अनुमानित व्यय को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दी है। परियोजना के बाकी काम को पूरा करने में वनन टाइम फंड इनफ्यूजन के तहत 936 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि 5.51 किमी लंबे इस पुल के साथ 45.40 किमी लंबे पहुंच पथ भी बनना है। 750 करोड़ रुपए अब तक इस परियोजना पर खर्च हो चुके हैं। 2020 के मार्च में ही इसे पूरा करना था लेकिन काम धीमी रहने के चलते संबंधित कंपनी को टर्मिनेशन नोटिस दे दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस परियोजना को पुनर्जीवित करते हुए बचे हुए काम को निर्माण एजेंसी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज