BIHAR
बिहार के लाल पर हुई धनों की बारिश, IPL में 15 करोड़ 25 लाख में बिके ईशान, उतार-चढ़ाव से भरा रहा है सफर

बिहार के ईशान किशन पर कल धनों की बारिश हो गई। बीते दिन 12 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए आयोजित मेगा ऑक्शन में बिहार के ईशान को अपने टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ लग गई। शनिवार के दिन हुए नीलामी में विकेटकीपर ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख में अंबानी की मुंबई इंडियंस ने अपने पाले में कर लिया, इसी के साथ ईशान आईपीएल 15 वें संस्करण के लिए अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ईशान के इस सफलता से परिवार के लोग खुशी से गदगद हैं।
ईशान बिहार के नालंदा जिले से आते हैं। बड़े भाई राज किशन पेशे से डॉक्टर हैं। पिता का नाम प्रणव पांडेय और मां का नाम सुचित्रा सिन्हा है। किसान ने डीपीएस पटना से शुरुआती पढ़ाई और पटना कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति ईशान का झुकाव रहा है। क्रिकेट प्रति दीवानगी इस कदर थी ईशान पढ़ाई को ताख पर रखकर क्रिकेट खेलने निकल जाते थे हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट के साथ पढ़ाई पूरी की।

बात 15 साल पहले की है जब दोनों भाई ईशान और राज स्कूल गेम फेडरेशन की ओर से मुंबई खेलने के लिए गए थे। बड़े भाई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और ईशान को मौका ही नहीं मिला। निराश ईशान को देखकर बड़े भाई ने क्रिकेट से अपने आप को दूर करने का फैसला लिया। तब ईशान 9 साल के थे। बड़े भाई ने पढ़ाई में खुद को आगे बढ़ाया और छोटे भाई को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया। राज स्टेट लेवल पर खेल चुके हैं।
बता दें कि ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं इनके अगुवाई में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। वे झारखंड रणजी टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। ईशान तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को बढ़िया प्लेटफार्म सेट करते हैं, एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। यहीं कारण रहा कि ईशान को अपने पाले में करने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ लग गई और अंततः 15 करोड़ 25 लाख में ईशान मुंबई इंडियंस के हो गए।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज