BIHAR
गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर दौड़ने लगेगी गाड़ियां, इस समय से शुरू हो जाएगा आवागमन, जाम से मिलेगी मुक्ति

मंगलवार को “उत्तर बिहार का लाइफलाइन” महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम से लोग जूझते रहें। इस बीच शुभ समाचार है कि जल्द ही गांधी सेतु के पूर्वी लेने से गाड़ियां सरपट दौड़ती नजर आएगी। राजधानी आने-जाने में लोगों को अब जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। युद्ध स्तर पर राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। तकरीबन सौ की संख्या में इंजीनियर, सुपरवाइजर और एक हजार कर्मी निर्माण कार्य में भीड़े हुए हैं।
बता दें कि 46 पायों वाले इस पुल के 36 पायों का सुपर स्ट्रक्चर जंगरोधी स्टील से बनकर तैयार हो गया है। 13 स्पैन पर स्लैब का काम भी हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी साल के मई महीने से गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। गौरतलब हो कि मार्च 2022 तक इसे पूरा करना था लेकिन गंगा का जलस्तर वृद्धि होने के चलते कार्य प्रभावित रहा। फिलहाल महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन से गाड़ियों का आवागमन जारी है।

नेशनल हाईवे संख्या 30 और 19 को जोड़ने वाले इस पचलते,र गाड़ियों का लोड अधिक व खराब होने और ओवरटेक के वजह से जाम की समस्या से लोग जुझते रहते हैं। बता दें कि पुल के दोनों और साढ़े तीन फीट चौड़ा फुटपाथ का निर्माण होगा। पैदल यात्रियों के आने जाने के लिए सेतु के दोनों तरफ 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ रहेगा और एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। ( इस आर्टिकल में चित्रों का प्रयोग सांकेतिक रूप में किया गया है।)
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज