BIHAR
बिहार से इन शहरों से बंगाल और छत्तीसगढ़ के लिए 50 से अधिक रूटों में चलाई जाएंगी बसें

इन दिनों राज्य के विभिन्न शहरों के लिए बिहार से बस सेवा जोड़ने पर परिवहन विभाग जोर दे रही है। इसी कड़ी में अब राज्य के दर्जन भर से अधिक शहरों से वेस्ट बंगाल और छत्तीसगढ़ के शहरों के लिए 50 से अधिक रूटों पर नई बसों का परिचालन शुरू होगा। बिहार परिवहन विभाग ने बिहार-पश्चिम बंगाल के बीच 29 और बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच 25 रूट खाली रह जाने के बाद एक बार फिर परमिट के लिए आवेदन निकाला है।
बता दें कि बिहार से बंगाल के मालदा, कोलकाता व सिलगुड़ी रूट पर सबसे ज्यादा बसों की रिक्तियां है। सुल्तानगंज से मालदा के लिए नौ, मरहर से कोलकाता के लिए आठ, कटिहार से बलूरघाट के लिए नौ, भागलपुर से रामपुरहाट के लिए दस, भागलपुर से सिउरी भाया के लिए नौ, भागलपुर से दुर्गापुर के लिए आठ जबकि पूर्णिया से कोलकाता के लिए सात रिक्तियां हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर, छपरा, कटिहार, बिहारशरीफ, गया, पटना, सहरसा, दरभंगा जैसे शहरों के लिए बंगाल के शहरों के बीच बस सेवा परिचालन के लिए पुनः आवेदन निकाला गया है।

वहीं पटना से छत्तीसगढ़ के जशपुर, अंबिकापुर से बोधगया, दरभंगा से कुनकुरी, मुजफ्फरपुर से जसपुर, बिहारशरीफ से अंबिकापुर रूट के लिए काफी रिक्तियां हैं। 8 फरवरी तक गाड़ी मालिकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने को कहा गया है। आवेदन करने के बाद 9 फरवरी तक आवेदन की हार्ड कॉपी दफ्तर में जमा करना होगा। विभागीय वेबसाइट पर 12 फरवरी को प्रस्तावित समय-सारणी का प्रकाशन होगा। (इस आर्टिकल में प्रयोग किए गए चित्र प्रतीकात्मक हैं।)
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज